फोटो : फाइल फोटो
बाड़मेर , 17 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने कहा कि ईमानदार और पारदर्शी अधिकारी ही फील्ड पोस्टिंग पाएंगे। जिन पर आरोप साबित होते हैं, उन्हें फील्ड से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को आवश्यक बजट और संसाधन मिल रहे हैं। जहां जरूरत है वहां पुलिसकर्मियों के लिए आवास निर्माण कार्य भी चल रहा है।
दरसल पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा दो दिवसीय दौरे पर सीमावर्ती जिले बाड़मेर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में यह बात कही । उन्होंने कहा कि राज्यभर में बढ़ते साइबर अपराधों पर डीजीपी ने कहा कि प्रत्येक जिले में साइबर थाने स्थापित किए गए हैं। फिलहाल संसाधन और प्रशिक्षित जनशक्ति की कमी है, लेकिन इन्हें जल्द तकनीकी रूप से सशक्त किया जाएगा।
आरोपों पर होगी जाँच :-
एसआई भर्ती पर उन्होंने कहा कि हर शिकायत की गंभीरता से जांच होगी। यदि कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी में लिप्त पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। चौहटन थानाधिकारी पर लगे मारपीट के आरोप पर कहा कि इसकी भी निष्पक्ष जांच होगी, हर पीड़ित के साथ न्याय होगा।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सरहदी इलाके हमेशा से ही संवेदनशील रहे हैं। यहां औद्योगिकरण बढ़ने के साथ सुरक्षा और अपराध से जुड़ी चुनौतियां भी बढ़ी हैं। इन हालात में पुलिस तंत्र को और सशक्त बनाकर लोगों का विश्वास कायम रखना हमारी प्राथमिकता है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment