गौ हत्या, गौमांस और तस्करी बंद करने की मांग : बजरंग दल ने शहर के 25 थानों का घेराव कर किया प्रदर्शन , मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फोटो  : फाइल फोटो 

भोपाल, 07 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजधानी भोपाल सहित उससे सटे इलाकों में गौ हत्या, गौमांस, तस्करी के लगातार बढ़ते मामलो को लेकर लोगो में आक्रोश हैं। इसको लेकर मंगलवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने 25 थानों का एक साथ- एक समय पर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

इन थानों का घेराव हुआ:-

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने औबेदुल्लागंज, मंडीदीप, गौहरगंज, मिसरोद, कटारा, बागसेवनिया, परवलिया, खजुरी सड़क, बैरागढ़, रातीबड़, कोलार, हबीबगंज, गुनगा, बैरसिया, पिपलानी, अयोध्या नगर, बिलखिरिया, सुखी सेवनिया, ईंटखेड़ी, निशांतपुरा, ऐशबाग, गांधी नगर, और नजीराबाद थानों को विरोध के लिए चुना।

बजरंग दल की ओर से आरोप लगाया गया है कि लगातार शहर में गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है। इसकी कारण से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीएम के नाम एक साथ 25 थानों में ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, शहर में चार दिन के अंदर दो घटनाएं हुई। पहला मामला सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र से एक कार जब्त की गई थी। जिसमें गाय की मुंडी और खाल सहित कई किलो मांस मिला था।

वही दूसरी मामला हबीबगंज क्षेत्र है। यहां पर शनिवार को गणेश मंदिर के पास से एक कार से पांच क्विंटल संदिग्ध मांस मिला है। जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit