नीमकाथाना में स्कूल संचालको का प्रदर्शन : स्कूल संचालको ने SHO पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर निजी स्कूल संचालक के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 07 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

भरतपुर के भुसावर में निजी स्कूल संचालक के साथ पुलिस द्वारा कथित अभद्र व्यवहार, मारपीट और उसे थाने में बंद करने की घटना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्कूल शिक्षा परिवार और निजी शिक्षण संस्थान घटना को लेकर नीमकाथाना में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर स्कूल संचालको ने नीमकाथाना एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में मांग की गई कि दोषी SHO के खिलाफ शीघ्र कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी शिक्षाविद या स्कूल संचालक के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

सभी स्कूल संचालको ने दोषी SHO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। स्कूल संचालकों ने चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र उनकी मांग नही मनु गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान नीमकाथाना स्कूल शिक्षा परिवार (SSP)अध्यक्ष कृष्ण कुमार खटाणा, महासचिव रवि गुप्ता, प्रभारी माडूराम सैनी, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद बृजवासी, दिनेश कुमार देशवाल, कैलाश सैनी, पवन कुमार, नरेंद्र कुमार एडवोकेट, राकेश कुमार यादव सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit