फोटो : फाइल फोटो
श्रीमाधोपुर , 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
देर रात श्रीमाधोपुर न्यू रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया । जहाँ मालगाड़ी के तीन दर्जन से अधिक डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गये । जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया । मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी । सूचना पर रेलवे के अधिकारी, जीआरपी तथा कार्मिक मौके पर पहुंचे और टूटे डिब्बे को हटाने का कार्य शुरू हुआ । हादसा मंगलवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे श्रीमाधोपुर न्यू रेलवे स्टेशन यार्ड के पास हुआ।
हादसे को लेकर रींगस रेलवे स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने बताया कि राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक को पूरी तरह से चालू करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का समय लगेगा। अभी इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को या तो रोक दिया गया है या उनके रूट को बदला गया है।
मालगाड़ी में कुल 58 वैगन (डिब्बे) थे। इसमें 16 वैगन में चावल के कट्टे भरे थे। चावल के कट्टों पर पंजाब सरकार लिखा हुआ था। हादसे के बाद बड़ी संख्या में चावल के कट्टे भी बिखर गए।
कोई पैसेंजर ट्रेन प्रभावित नहीं:-
ये हादसा मालगाड़ी ट्रैक पर हुआ। यह ट्रैक पैसेंजर ट्रेनों के ट्रैक से अलग होता है। इस वजह से कोई भी पैसेंजर ट्रेन प्रभावित नहीं हुआ है। हालांकि माल गाड़ियों के लिए फ्रेट कॉरिडोर के दोनों ट्रैक बाधित हो गए हैं। पटरियों पर पलटे डिब्बों को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक लाइन के सुधार का भी काम जारी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment