फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव विनोद भूदोली ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मुलाकात कर श्रीमाधोपुर से नीमकाथाना तक फोर लेन सड़क निर्माण करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा है। भूदोली ने उनके आवास पर मुलाकात कर यह मांग दोहराई ।
ज्ञापन में बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्यामजी आते हैं। इस कारण सड़को पर जाम रहता हैं और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। गंभीर रूप से घायल मरीजों को समय पर उपचार न मिलने के कारण कई बार उनकी मौत हो जाती है।
भूदोली ने बताया कि रींगस से श्रीमाधोपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती सरकार कोटपूतली से नीमकाथाना तक फोर लेन सड़क के लिए बजट भी आवंटित कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगर श्रीमाधोपुर से नीमकाथाना तक की मात्र 45 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोर लेन में बदल दिया जाए, तो पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सिंघाना और पिलानी जैसे क्षेत्रों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे मरीजों को त्वरित इलाज मिल सकेगा और खाटूश्यामजी के भक्तों को यातायात जाम से राहत मिलेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment