वीरांगना सामोता ने की राज्यपाल से मुलाकात : भाजपा नेत्री सामोता ने राज्यपाल से राजभवन में की मुलाकात, सैनिक परिवारों के कल्याण पर चर्चा, लंबित मांगों पर मिला आश्वासन

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर/ नीमकाथाना , 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना से भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता ने पूर्व सैनिकों के साथ बुधवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से जयपुर स्थित राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सैनिक परिवारों और सैनिकों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दे रखे। साथ ही, सैनिक कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की।

पूर्व सैनिकों ने राज्यपाल को अपनी कुछ लंबित मांगों से अवगत कराया। राज्यपाल ने इन मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए सरकार का ध्यान इन मुद्दों की ओर जल्द से जल्द आकर्षित करने का भरोसा दिया।

मुलाकात के दौरान, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं पर भी राज्यपाल के साथ चर्चा की गई।

मुलाकात के दौरान कैप्टन किशन लाल चौधरी, सूबेदार नंद भंवर सिंह राठौड़, कैप्टन अमर सिंह बसेरा , हवलदार सुरेश शर्मा, पेटी ऑफिसर सत्येन्द्र मांजू सहित अन्य पूर्व सैनिक साथ रहे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit