वीडियो न्यूज़ : एडीएम साख ने किया जिलाअस्पताल का निरीक्षण: फायर सेफ्टी, वार्डों की व्यवस्थाएं जांची, मरीजों का जाना हाल, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने बुधवार को नीमकाथाना जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, स्टोर, रामासहाय वार्ड और मेडिकल बायो-वेस्ट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर साख ने फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की और अग्निशामक यंत्रों को चलाकर देखा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अच्छी गुणवत्ता के अग्निशामक यंत्र लगे हैं, जिन्हें आपात स्थिति में किसी भी परेशानी से बचने के लिए संचालित करके जांचा गया है।

उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मेडिकल बायो-वेस्ट के निस्तारण की जगह का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि वेस्ट सामान को अलग से चिन्हित कर रखा जाए ताकि मरीजों के आवागमन में बाधा न आए।

साख ने ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया और उन पर संतोष जताया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit