हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : आरोपी महिला से जबरदस्ती करने लगा, विरोध किया तो क्रिकेट बैट से मौत के घाट उतारा

फोटो  : फाइल फोटो 

बीकानेर , 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर  

जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के सुथारों की ढाणी (भंवार) में एक महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को गिरप्तार कर आरोपी से पूछताछ शुरू की।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि सेड़वा थाना क्षेत्र के सुथारों की ढाणी में ममता पत्नी बीजाराम की हत्या की वारदात सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते चौहटन वृत्त डीएसपी मदनसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई। एसपी मीना खुद भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल, एमओबी टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

रिश्ते का भतीजा ही हत्यारा:-
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या किसी नजदीकी व्यक्ति ने ही की है। संदेह के आधार पर पुलिस ने मदनलाल पुत्र आंबाराम सुथार निवासी भंवार को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि मदनलाल मृतका के पति बीजाराम का भतीजा है। संदेहास्पद बयान और गतिविधियों के चलते जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit