फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 08 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना मे बुधवार को पीएम श्री एम श्री गजानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सीकर जिला 69 वीं जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 17 व 19 वर्षीय छात्रावर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजौर रहे । वही अध्यक्षता बाबूलाल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष भाजया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजवीर सिंह यादव एसडीएम नीमकाथाना रहे।
कार्यक्रम में महेन्द्र गोयल , सुवालाल सैनी प्रधान पंचायत समिति पाटन, राजेश टेलर सुरेन्द्र खरवास उप-प्रधान पंचायत समिति नीम का पाना, कष्ण कुमार यादव प्रधानाचार्य राष्थ्यमा वि स्यालोदडा पाटन आदि को गरिमामयी उपस्थिति मे जिला एथेलेटिक्स का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत खेल नियमानुसार ध्वजारोहण, खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण और अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स निर्णायक मंडल के सदस्य, विभिन्न खेल टीमों के कोच, दल प्रभारी, खिलाड़ी, शारीरिक शिक्षक, स्थानीय आयोजन समिति के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी एवं प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment