फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनूं , 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे पैदल जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी । इसके बाद भी बोलेरो ड्राइवर नहीं रुका। उसने बुजुर्ग को दोबारा कुचलने की कोशिश की। टक्कर के बाद बुजुर्ग करीब 20 फीट दूर दुकानों के बाहर बाइकों पर जाकर गिरे। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसा झुंझुनूं की एक नंबर रोड पर सोनू-मोनू कॉम्प्लेक्स के पास बुधवार शाम करीब 6 बजे हुआ। इस दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे पैदल जा रहे 55 वर्षीय रामेश्वरलाल पुत्र चोखाराम निवासी कैंड, झुंझुनूं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रामेश्वरलाल करीब 20 फीट दूर जाकर गिरे।
इसके बाद भी बोलेरो ड्राइवर नहीं रुका। उसने बुजुर्ग को दोबारा कुचलने की कोशिश की। यह पूरा हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सामने आया है बोलेरो ने 5 बाइक और स्कॉर्पियो को भी टक्कर मारी।
बीडीके अस्पताल आए थे बुजुर्ग:-
जानकारी के अनुसार रामेश्वरलाल अपने पड़ोसी के साथ बीडीके अस्पताल किसी जांच के लिए आए थे। डॉक्टर से जांच करवाने के बाद दोनों कोर्ट की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान इंद्रा नगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने रामेश्वरलाल को जोरदार टक्कर मार दी।
बेटा सीआरपीएफ में एसआई:-
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों के अनुसार, घायल के 2 बेटे और 3 बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा हरियाणा के हिसार में मजदूरी करता है, जबकि छोटा बेटा सीआरपीएफ में एसआई पद पर तैनात है।
ड्राइवर को हिरासत में लिया:-
सूचना पर डिपो चौकी इंचार्ज महावीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। ड्राइवर की पहचान दलीप सिंह पुत्र ओमसिंह जाट, निवासी अजाड़ी खुर्द के रूप में हुई। वह इंद्रा नगर से अपने गांव लौट रहा था।
गंभीर हालत में जयपुर रेफर:-
रामेश्वरलाल को गंभीर अवस्था में बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया। सिर और पैर में गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment