डाबला स्टेशन पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर ज्ञापन : ग्रामीणों ने रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा - आमजन को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना क्षेत्र के डाबला रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रेल मंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। ग्रामीणों का कहना हैकि ओवरब्रिज न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि डाबला रेलवे स्टेशन एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। यहां डीएफसीसी रेलवे लाइन पर तो ओवरब्रिज बना हुआ है, लेकिन इंडियन रेलवे लाइन पर कोई ओवरब्रिज नहीं है।

जिसके कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए रेल की पटरियां पार करनी पड़ती हैं। कई बार स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होने पर भी लोगों को जान जोखिम में डालकर उसके नीचे से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों ने बताया कि ओवरब्रिज नही होने कारण लोग रेलवे लाइन पार दूसरी और जाते है । जिसके कारण पूर्व में कई हादसे भी हो चुके हैं। इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार आवाज उठाई गई है, लेकिन अभी तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit