फोटो : फाइल फोटो
बीकानेर , 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नरेश मीणा पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते। मेरी गलती हो गई कि मैं नरेश मीणा का ट्वीट नहीं देख पाया। अगर पहले देख लिया होता, तो मैं उनसे मिलने चला जाता।
रंधावा ने कहा कि मैं छोटा आदमी हूं, और वो बहुत बड़े नेता हैं। रंधावा का यह बयान राजस्थान के सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। रंधावा ने यह बयान गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में टिकट उसी को मिलता है, जो पार्टी के प्रति निष्ठावान हो और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो।
बता दे कि अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाया है। नरेश मीणा यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने अपने पिता की सोनिया गांधी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके पिता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहे।
दरसल प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे। यहां कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में रंधावा ने नरेश मीणा को लेकर कहा कि लीडर को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए। नरेश मीणा को टिकट न मिलने की बात पर कहा कि वे कभी मुझसे मिले नहीं। वे बड़े नेता हैं, मैं छोटा आदमी हूं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment