फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
पाटन के जवाहर नवोदय स्कूल में एक छात्र (14) ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। छात्र कक्षा 10 का विद्यार्थी है । घटना गुरुवार सुबह 11 बजे बाद की है। छात्र को 12.45 बजे नीमकाथाना अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया ।
छात्र नीमकाथाना का रहने वाला है। फिलहाल सुसाइड के प्रयास के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हॉस्टल के गार्ड अशोक कुमार ने बताया बच्चा स्कूल के टी समय के दौरान किताब लेने के लिए हाउस में आया था। 5 मिनट बाद भी वह बाहर नहीं आया तो खिड़की से देखा। छात्र के दिखाई नहीं देने पर आवाज लगाई, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। वही कमरे का गेट भी अंदर से बंद था। जिसे धक्का मारकर गेट को खोला। सामने देखा कि वह छात्र पंखे से नीली रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ था।
जिस पर तुरंत बच्चे को पकड़ कर ऊपर उठाया और साथियों को आवाज दी। इसके बाद बच्चे को पंखे से उतारा और अस्पताल लेकर गए। जहाँ से नीमकाथाना भेजा गया । नीमकाथाना से छात्र को जयपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस को अन्य से मिली सूचना :-
पाटन एसएचओ विद्याधर शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना हमें ना तो हॉस्पिटल प्रशासन से मिली और ना ही स्कूल प्रशासन से मिली। अन्य माध्यम से जानकारी मिलने पर सूचना पर तुरंत अस्पताल से मामले की जानकारी ली।
मैंने सबसे पहले एएसआई जगदीश मीणा को स्कूल भेज दिया था। घटना वाले कमरे को सील कर दिया है। स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। सुसाइड के प्रयास के क्या कारण रहे इसकी जांच की जा रही है।
बच्चे का अभी जयपुर में इलाज चल रहा है। अभी वह बेहोश है, लेकिन उसकी हालत ठीक है।
मामले को लेकर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल पूनम खेदड़ ने कहा कि बच्चा सीरियस हालत में जयपुर एडमिट है। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं मालूम है। प्रिंसिपल सुनील कुमार धाकड़ पिछले दो दिन से बाहर है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment