फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राज्य के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम भिंड जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध करप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियो द्वारा गोल मार्केट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
बता दे कि कफ सिरप मामले में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन प्रदेशभर में चलाए जा रहे है । यह विरोध प्रदर्शन भी उसी अभियान का हिस्सा रहा । कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त मांग की ।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही का परिणाम है। जिस प्रकार खाद कंपनियां अंधाधुंध मुनाफा कमा रही हैं, उसी तरह दवा कंपनियां भी मुनाफे के लिए जनता की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। यह स्थिति सरकार की घूसखोरी और ढिलाई के कारण बनी, जिसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की ।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस मासूम बच्चों के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment