फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में चिंकारा कैंटीन के पास बसपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया। यह कार्यक्रम बहुजन समाज पार्टी के के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी के संयोजन में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि कांशीराम ने अपने संघर्ष से दलितों और वंचितों को समाज में पहचान दिलाई। उन्होंने खुद अस्पृश्यता, जातिवाद और भेदभाव का सामना किया था, जिसके बाद उन्होंने दलितों को उनका हक दिलाने का प्रण लिया और इसमें सफल भी रहे।
सैनी ने बताया कि बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी , विधानसभा कार्यकारिणी, बसपा के कार्यकर्ताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आयोजित श्रद्धाजलि सभा व विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर उनको याद किया ।
उन्होंने कहा कि कांशीराम राजनीति से अधिक दलितों के उत्थान के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कभी कोई राजनीतिक पद नहीं लिया और बामसेफ की स्थापना करके राजनीति को एक नई दिशा दी। उनके विचारों पर चलकर ही बहुजन समाज का संकल्प साकार होगा।
उन्होंने बताया आगामी नगर निकाय और पंचायत राज चुनावों में बसपा सीकर पूर्णतः भागीदारी निभाएगी। जिसके लिये बसपा चली गाँवो की और कार्यक्रम के तहत बूथ सेक्टर का काम गांव गांव में जाकर लोगो से मिलकर व उनकी समस्या से अवगत होकर किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कांशीराम के जीवन सघर्ष पर प्रकाश डाला। सभी ने कांशीराम को 20वीं सदी के अंतिम दशक का चमकता सितारा बताया।
इस अवसर पर रामावतार मोखरिया जिला प्रभारी, रमेश महरानियां जिला प्रभारी, सुभाष जोरम जिला उपाध्यक्ष, विनोद डोसीवाल जिला महासचिव, रामचन्द्र सैनी विधानसभा प्रभारी, बनवारी खंडेलवाल विधानसभा प्रभारी, मौजी राम विधानसभा अध्यक्ष, सुरेन्द्र सैनी मावंडा विधानसभा महासचिव, बद्री प्रसाद वीबीफ़, मोहन भूपेश, राजेन्द्र कटारिया, हरसी राम, भगवान सहाय बौद्ध, सतपाल भारती, शिव चंद फंडा, प्रकाश सैनी,वेदप्रकाश देवत, मनीष सैनी , घनश्याम सैनी, शुभम चोपडा, अशोक सैनी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment