ACB की SMS अस्पताल में बड़ी कार्रवाई : जयपुर के SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग का HOD एक लाख की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी अभी उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में भामाशाह योजना के तहत ब्रेन हेमरेज होने पर ब्रेन कॉयल सप्लाई करने वाली फर्म से रिश्वत की राशि ली। फर्म के 12.30 लाख रुपए के बकाया बिल का भुगतान अटका हुआ था।

डॉ. मनीष अग्रवाल के बिलों पर हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। डॉ. मनीष अग्रवाल बिलों पर हस्ताक्षर करने के बदले में यह रिश्वत की राशि ले रहे थे। आरोप है कि आरोपी ने फर्म प्रतिनिधि को हर माह बिल के भुगतान पर मंथली देने के लिए भी कहा।

उन्होंने बताया कि एसीबी को फर्म प्रतिनिधि ने शिकायत की, जिस पर एएसपी संदीप सारस्वत को ट्रैप की कार्रवाई सौंपी गई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit