फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 09 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
प्रदेश सरकार ने शहरी निकायों में लाइटिंग सहित अनेक कार्यो के लिए अलग से बजट स्वीकृत किया है । राजस्थान के 312 नगरीय निकायों में 2 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी है । संशोधित बजट घोषणा के अन्तर्गत इस पर अनुमानित 160 करोड़ रूपए का व्यय होना है । लेकिन नीमकाथाना में प्रदेश सरकार के किसी भी नियम कानून का कोई असर नही होता है।
दीपावली का त्यौहार नजदीक है लेकिन शहरवासी अँधेरे में रहने को मजबूर है । हाल ही में सीकर जिला प्रभारी मंत्री की फटकार के बावजूद मजाल जो नगरपालिका का सिस्टम बदल जाये । नीमकाथाना के हालात तो ऐसे है कि अगर खुद सीएम भी फटकार लगाए तो भी कुछ होने वाला नही है ।
सरकार के द्वारा अतिरिक्त बजट देने के बावजूद शहर का अँधेरे में रहना । नीमकाथाना में सिस्टम की पोल खोलता है । महंगे टेंडर देकर शहर में तिरंगा लाइट्स भी लगाई गई थी। लेकिन तिरंगा लाइट्स तो दूर की बात है स्ट्रीट् लाइट ही ख़राब है ।
नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा टेंडर कम्पनी पर मेहरबानी गंभीर सवाल खड़े कर रहे है । साथ ही सरकार की छवि भी ख़राब हो रही है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment