फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 10 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं के गांधी चौक क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची के किडनैप करने का मामला सामने आया है । यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की घटना है। आरोप बच्ची के ज्वेलर पिता पर ही है ।
दरसल वर्तमान में पति - पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का केस कोर्ट में चल रहा है। जिसके कारण बच्ची की माँ पिछले करीब 2 साल से अपने पिता पवन कुमार सोनी के साथ झुंझुनूं में रह रही हैं।
बच्ची की माँ का आकांक्षा सोनी की पीहर (मायका) गांधी चौक के पास है। आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हेमंत सोनी (27) निवासी महलाना बास, राजगढ़, चूरू से हुई थी। महिला के पति हेमंत की गांव में ही ज्वेलरी की शॉप है।
हेमंत सोनी के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। आकांक्षा का आरोप है कि पति मारपीट करता था और कई बार बच्ची को ले जाने की धमकी दे चुका था। इसी कारण वह मायके में रहती है ।
आकांक्षा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मेरी डेढ़ साल की बेटी वंशिका घर के बाहर खेल रही थी। मैं कुछ देर के लिए अंदर गई। तभी पीछे से उसका पति हेमंत सोनी वहां पहुंचा और बच्ची को उठा ले गया।
सीसीटीवी फुटेज से मालूम चला :-
परिवार ने जब बच्ची को घर और आसपास तलाशा तो कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरी घटना साफ-साफ नजर आई। फुटेज देखकर परिवार सकते में आ गया। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment