जली हुई बाइक के साथ मिला युवक का शव : इलाके में मचा हड़कंप, फतेहपुर में झुंझुनू-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-11) बायपास का मामला, पुलिस जाँच में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 10 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के फतेहपुर शेखावाटी में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी। चित्रकूट बालाजी मंदिर के पीछे निर्माणाधीन झुंझुनू-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-11) बायपास पर एक युवक का जली हुई मोटरसाइकिल के साथ शव बरामद हुआ।

मृतक युवक की पहचान दयानंद उर्फ दयाराम (35 वर्ष), पुत्र हनूमान राम जाट, निवासी मंडावा पुलिया के पीछे, वार्ड नंबर 47, फतेहपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैला गई

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक दयानंद की मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी और शव भी बुरी तरह झुलसा हुआ था।

घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने सबूत एकत्र किए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या थी, आत्महत्या थी, या कोई दुर्घटना। पुलिस ने प्रकरण में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना :-

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय बायपास पर राहगीरों ने जली हुई मोटरसाइकिल और शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मृतक के परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया।

फतेहपुर कोतवाली पुलिस के प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। एफएसएल टीम की रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit