21 अक्टूबर को नीमकाथाना बाजार रहेगा बंद : दीपावली महापर्व की तैयारियों और संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए आयोजित व्यापार महासंघ की बैठक में लिया निर्णय

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 10 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में दीपावली महापर्व की तैयारियों और संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित हुई । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अक्टूबर को बाजार बंद रहेगा

बैठक रामगोपाल मेगोतिया की अध्यक्षता में "नितिन सेल्स" पर संपन्न हुई, जिसमें सभी व्यापार संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में दीपावली के आयोजन और अगले दिन के अवकाश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठा में सभी व्यापार मंडलों ने सर्वसम्मति से 21 अक्टूबर 2025 को बाजार बंद रखने पर सहमति व्यक्त की।

बैठक में थोक व्यापार, खुदरा किराना, कपड़ा, रेडीमेड, सुभाष मंडी, न्यू सुभाष मंडी, कमला मोदी मार्केट, थड़ी यूनियन, अग्रवाल मार्केट, आयरन, स्टेशनरी और फुटवियर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit