फोटो : फाइल फोटो
कुचामनसिटी, 10 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
डीडवाना - कुचामनसिटी जिले के कुचामन कसबे में व्यापारी रमेश रुलानिया की जिम में हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है। पुलिस टीम आरोपियों तक करीब 500 किलोमीटर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पहुंची।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर अपराध की साजिश रचने और मुख्य आरोपियों को सहयोग देने का आरोप है। पुलिस ने हत्या में सहयोग लेने वाले आरोपी सफ़ीक़ ख़ान, पवन चारण, किशन लाल गुर्जर, रामकेश गुर्जर, रामसिंह, ख़ुशी राम जाट, दिनेश चौधरी को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
डीडवाना एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मृतक व्यापारी द्वारा फिरौती की राशि देने से इनकार करने पर आरोपियों ने यह साजिश रची थी। उनका उद्देश्य अन्य व्यापारियों में फिरौती के लिए भय पैदा करना था। मंगलवार को जिम में व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कुचामन शहर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। जांच के दौरान लगभग 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने करीब 500 किलोमीटर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दिन-रात की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम को सफलता मिली।
पुलिस टीम ये रहे शामिल:-
इस कार्रवाई में एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई, सीआई सतपाल सिंह सहित जिला पुलिस डीडवाना-कुचामन, जिला पुलिस नागौर, जिला पुलिस अजमेर, जिला पुलिस टॉक और एजीटीएफ जयपुर का सहयोग रहा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment