फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 10 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले की दादिया थाना पुलिस ने रेप के मामले में शुक्रवार को दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए गुजरात और कर्नाटक में फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।
SHO बुद्धिप्रसाद ने बताया कि 22 अगस्त को पुलिस थाने पर 25 साल की महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 19 अगस्त की रात वह अपने घर पर अपने बच्चे के साथ अकेली थी। इसी दौरान आरोपी सुरेश कुमार उसके घर पर आया। जहां उसने महिला को डरा-धमकाकर रेप किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
वकील से सलाह लेने के लिए आया था:-
पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई बार संभावित जगहों पर दबिश दी। लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सीकर कोर्ट में अपने वकील से सलाह लेने के लिए आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने यहां से आरोपी सुरेश जाट(29) निवासी कोलिड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment