विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का अनावरण : रक्षा और संग्राम मेडल से हो चुके सम्मानित, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन जयसिंह रहे

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी , 13 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

सिंघाना पंचायत समिति के रायपुर जाटान में सोमवार को रक्षा मेडल विजेता विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरप्यारी देवी ने की।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन जयसिंह रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने फीता काटकर विद्याधर श्योराण की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। इसके बाद उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य अतिथि कैप्टन जयसिंह ने इस अवसर पर साहस और वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सपूतों के कारण ही देश सुरक्षित है। झुंझुनूं जिला वीरों की भूमि है, जहां के युवाओं को बचपन से ही शौर्य और देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है। सेना के जांबाज सपूत हमारे समाज की असली पूंजी हैं और हम उनके ऋणी हैं। यह प्रतिमा युवाओं में देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

बता दे कि विद्याधर श्योराण 1964 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया। भारतीय सेना ने उन्हें रक्षा मेडल, संग्राम मेडल और स्टार मेडल से सम्मानित किया था।

सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने गांव के राजकीय स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय का निर्माण करवाकर एक बेहतर उदाहरण पेश किया था। इस मौके पर हरीश चौधरी, भूपेंद्र, नितिन, सुमित, अरविंद, सुभाष सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit