वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में गुर्जर समाज की महापंचायत : महापंचायत में सामाजिक सुधारों पर जोर , दहेज प्रथा बंद करने सहित 11 मांगों को लेकर दिलवाई शपथ

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 13 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

गुर्जर समाज में सामाजिक सुधारो को लेकर सोमवार को पाटन क्षेत्र के दलपतपुरा ग्राम में आसपास के दर्जनों गांव के पंच पटेलों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के सैकड़ो लोगों को सामाजिक कुरीतियों को रोकने की शपथ दिलवाई गई।

हापंचायत में दर्जनों गांव के पंच पटेलों का स्वागत दलपतपुरा सरपंच बलराम गुर्जर ने किया । महापंचायत में विवाह के अवसर पर पहरावनी में एक सौ एक रुपए लेने तथा मिलनी का कार्यक्रम बंद करने और मृत्यु भोज को बंद करने पर सहमति जताई ।

इसके साथ ही पुत्र जन्मोत्सव पर आयोजित भोज व पेज को बंद करने ,लगन टीका में 101 रुपए, शोक सभा में आगुंतों के लिए चाय,बिस्कुट ,कोल्ड ड्रिंक आदि का वितरण बंद करने का, महिलाओं द्वारा किसी सामाजिक अवसर पर बर्तन बांटने की प्रथा का रोक लगाने सहित 11 सूत्रीय समाज सुधारो की शपथ दिलवाई गई।

इस दौरान दलपतपुरा सरपंच बलराम गुर्जर दर्जनों गांव के पंच पटेलों सहित गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit