वीडियो न्यूज़ : बाजोर ने मातृ शिशु अस्पताल का किया निरिक्षण : नीमकाथाना में मातृ शिशु अस्पताल का कार्य अंतिम चरण में, बाजोर ने एक महीने शुरू करवाने के दिए निर्देश

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 13 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में मातृ शिशु अस्पताल (MCH) के जल्द शुरू होने की उम्मीद है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने सोमवार को अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बाजोर ने अधिकारियों के साथ अस्पताल की विभिन्न विंगो  का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में कमियों और आवश्यक कार्यों की पहचान करना तथा उन्हें पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित करना था।

बाजोर ने ठेकेदारों और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वे अस्पताल का काम जल्द से जल्द पूरा कर हैंडओवर करें। उन्होंने ठेकेदारों को एक माह के भीतर अस्पताल शुरू करने के लिए पाबंद किया है।

इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए सीकर या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे नीमकाथाना की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह, ब्लॉक बीसीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. गुमान सिंह यादव और अस्पताल के पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit