फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना सदर पुलिस ने अवैध गांजे की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 99. 280 किलोग्राम अवैध गांजे के 60 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मावंडा आरएस में की ।
सदर पुलिस को सुचना मिली थी कि मावंडा आरएस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध गांजे की खेती की जा रही है । सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी अवैध गांजे के पौधों को उखड़वा कर उन्हें जप्त किया गया । अवैध गांजा के करीब 60 पौधे बरामद किए गए । इनका वजन करीब 99. 280 किलोग्राम है ।
सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि अवैध गंजे की खेती के खिलाफ कार्रवाई की गई । पुलिस ने करते हुए अवैध गांजा जप्त किया है । यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट में की गई है । वहीं अब आरोपियों तलाश की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment