नरेश मीणा ने दाखिल किया नामांकन : अंता विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन, जनता को दंडवत प्रणाम

फोटो  : फाइल फोटो 

बारां , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अंता विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नरेश मीणा ने नामांकन दाखिल करने के बाद अंता की जनता को दंडवत प्रणाम करते हुए उनका समर्थन मांगा।

नरेश मीणा की आज नामांकन रैली भी है, जिसमें अभी तक समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। नामांकन रैली में भीड़ को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

दंडवत प्रणाम :-

नरेश मीणा ने नामांकन दाखिल करने के बाद अंता की जनता को दंडवत प्रणाम करते हुए उनका समर्थन मांगा। उनके साथ परिवारजन भी मौजूद थे, जिन्होंने जनता से नरेश मीणा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

नरेश मीणा ने पहले कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को ठुकराते हुए वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार घोषित किया। इसके बावजूद नरेश मीणा ने हार नहीं मानी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी भी हाल में अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

नरेश मीणा की नामांकन रैली धोलिया मैरिज गार्डन में आयोजित की जा रही है, जिसमें भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए हैं। इस रैली में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नामांकन रैली का नेतृत्व राजेंद्र गुढ़ा कर रहे हैं। रैली में आए समर्थकों ने नरेश मीणा के पक्ष में नारेबाजी की और उनके प्रति अपना विश्वास जताया। इस रैली के जरिए नरेश मीणा बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit