फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
निकटवर्ती ग्राम मंडोली स्थित पावर हाउस में तार चोरी रोकने पर एक पिता-पुत्र के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। घटना 11 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडोली निवासी विनोद वर्मा ने बताया कि मंडोली पावर हाउस में काम कर रहा था। 11 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे वह पावर हाउस की देखरेख कर रहा था, तभी रामस्वरूप और निताराम पुत्र मालीराम निवासी मंडोली पावर हाउस से तार चोरी करके ले जा रहे थे। जब पीड़ित के पुत्र ने उन्हें रोका, तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान, शुभम कुमावत, सचिन यादव और राजू जाट भी मौके पर आ गए। इन पांचों ने मिलकर पीड़ित पिता पुत्र के साथ मारपीट की। पीड़ित अपनी जान बचाने के लिए पावर हाउस की छत पर भाग गया और अपने पिता को फोन किया। पांचों आरोपी छत पर भी पहुंच गए और उसके साथ मारपीट जारी रखी।
सूचना मिलने पर पीड़ित पिता अपने साथी महावीर प्रसाद और सुनील कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी पत्नी आंची देवी और भाभी मीरा देवी भी वहां आ गईं। पिता दौड़कर छत पर अपने पुत्र को बचाने गए, तो आरोपियों ने उन्हें भी पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से शुभम ने उनके सिर में लाठी से वार किया, जिससे खून बहने लगा। अन्य आरोपियों ने भी मारपीट की और उन्हें छत से नीचे फेंक दिया।
पुलिस थाना नीमकाथाना सदर ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment