फोटो : फाइल फोटो
जैसलमेर , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली यात्रियों से भरी एसी स्लीपर बस में में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग में 20 लोगो के जिन्दा जलने से मौत हो गई। बचने के लिए लोग चलती बस से कूद गए।
हादसे में बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। भीषण हादसे में कई लोगों की मौत होने जानकारी सामने आ रही है। बस में आग लगने का प्रारम्भिक तौर पर कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
इस बस में 57 लोग सवार थे। इनमें से अधिकांश सवारियां जैसलमेर से पोकरण के बीच आने वाले गांवों की थी। कुल 16 लोगो को गम्भीर रूप से झुलसी हुई हालत में जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।
नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने हादसे में 10-12 लोगों की जलने से मौत होने की आशंका है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों और फायर कर्मियों के अनुसार मौत का आंकड़ा 20 से भी ज्यादा हो सकता है। हालात यह है कि बस की बॉडी इतनी गर्म है कि शव नहीं निकाल पा रहे।
कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। चार घंटे बाद भी बस की बॉडी गर्म है। हादसे में 16 घायल थे, जिन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है। बस में बाकी बची सवारियों की बॉडी है।
डॉ. एनएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा ने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में टीम को तैनात कर दिया गया है। सीनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पहले से तैयार हैं। घायलों के यहां पहुंचते ही उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शवों को रखने के लिए पोकरण के लिए 6 डीप फ्रीजर रवाना कर दिए हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment