हरियाणा के ASI ने खुद को गोली मारी : परिवार ने पुलिस प्रशासन को शव सौंपने से किया इनकार, शव को अपने साथ अपने गांव लाढोत ले गए

फोटो  : फाइल फोटो 

रोहतक , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

हरियाणा में रोहतक के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया। ASI ने दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उसने वीडियो में कहा कि करप्शन केस में बदनामी के डर से IPS पूरन ने सुसाइड किया है। उसे डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा।

रोहतक के ASP प्रतीक अग्रवाल और SDM आशीष कुमार ने मृतक पुलिस अधिकारी के परिवार से मुलाकात की। परिवार ने पुलिस प्रशासन को शव सौंपने से इनकार कर दिया है। वे शव को अपने साथ अपने गांव लाढोत ले गए हैं।

मृतक ASI संदीप के भाई जसबीर ने कहा, "उसने अपने सुसाइड नोट में जो लिखा है और उसका जो बयान है, उसके आधार पर हम चाहते हैं कि FIR दर्ज हो और कार्रवाई हो। हम निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करते हैं"

संदीप कुमार के पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। उन्होंने संदीप की डेडबॉडी लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखी है। उनका कहना है कि जब तक FIR दर्ज नहीं होगी, हम पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे।

बता दे कि 6 अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे अगले ही दिन 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit