वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना जिला बहाली के लिए पोस्ट कार्ड अभियान : मावन्डा कलां के बालाजी मंदिर से अभियान का किया शुभारंभ, राज्यपाल - राष्ट्रपति के नाम लिखेंगे एक लाख पोस्ट कार्ड

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला एवं नगर परिषद् को बहाल करने की मांग को लेकर पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया । यह अभियान मावन्डा कला ग्राम पंचायत के ग्राम बालाजी नगर स्थित बालाजी मंदिर से शुरू किया गया ।

जिला बचाओं संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को बालाजी नगर में विचार विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया  । मीटिंग में तय किया गया कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला एवं नगर परिषद् नीमकाथाना को बहाल करवाने के लिए राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया जाए ।

जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष बसन्त यादव ने बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर से 18 दिसम्बर तक लगभग एक लाख पोस्ट कार्ड राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम प्रेसित किये जायेगें ।

इस अवसर पर मक्खन लाल सैनी, गौरव सिंह,नानू राम सैनी, भगवान सहाय सैनी,बाबूलाल सैनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit