फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
झुंझुनूं शहर में एक पिकअप में लदे लोहे के पाइप आगे चल रही एक कार में जा घुसे। पाइप झटके से आगे की ओर खिसके और कार के पिछले शीशे को तोड़ते हुए अंदर तक पहुंच गए। हादसा शहर के रोड नंबर 3 पर पिकअप ड्राइवर के ब्रेक लगाते ही हुआ।
गनीमत रही कि कार की पिछली सीट पर कोई सवार नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। इससे जयपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया। दोनों वाहनों को जब्त किया गया। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
कार ड्राइवर ने बताय कि बैक सीट से जोरदार धमाके की आवाज आई। मैंने गाड़ी रोकी। पीछे वाले शीशे से पाइप अंदर तक आ गए थे। पिछली सीट पर कोई बैठा होता तो जान जा सकती थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस :-
हादसे के बाद जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस और सेवा के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक प्रभारी फूल मीणा ने हालात का जायजा लिया और तुरंत फंसे वाहनों को किनारे करवाने के निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद पहले पाइपों को कार से बाहर निकलवाया, फिर जाम लगे वाहनों को धीरे-धीरे मार्ग से हटाकर यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने लापरवाही से हुए इस हादसे के मद्देनजर दोनों वाहनों को जब्त कर कोतवाली थाने पहुंचाया है और फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment