वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में नवोदय छात्र की मौत : परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप , पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, गिरप्तारी तक पोस्टमार्टम न करवाने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 14 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

पाटन के जवाहर लाल नवोदय स्कूल के कक्षा 10 के छात्र धीरज वर्मा की मौत का मामला गरमा गया है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है । परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का पोस्टमॉर्टम नही करवाने की मांग की है।

मानव कल्याण संस्थान और सर्वसमाज ने पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और निष्पक्ष जांच की भी मांग की।

मामले पर पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसे नीमकाथाना से जयपुर रेफर किया गया और रात को उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और पूछताछ की। डाल ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान संस्थान के महासचिव हरफूल मरोड़िया, मृतक के दादा मोती वर्मा, हंसराज किलानिया, कमल नयन महरानियां, सुभाष सिंघल, कैलाश वर्मा, बजरंग किलानिया, सरजीत, शिवपाल भाटी, कैलाश मीणा, हरिराम मीणा, सुरेंद्र सैनी, रवि वर्मा डोकन, मालीराम, जेपी वर्मा, बाबूलाल, अशोक, श्रवण, जितेंद्र, हेमराज किलानिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit