जैसलमेर बस अग्निकांड, 20 लोग जिंदा जले : देर रात सीएम जैसलमेर के आर्मी कैंट में पहुंचे, केंद्र सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, डीएनए से शिनाख्त शुरू

फोटो  : फाइल फोटो 

जैसलमेर , 15 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली यात्रियों से भरी निजी AC स्लीपर बस में शार्ट सर्किट से मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक आग लगने से 20 यात्री जिंदा जल गए। इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं।

हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। अधिकांश 50 से 70 प्रतिशत तक झुलसे पाए गए। बस में करीब 57 लोग सवार थे। इनमें से अधिकांश सवारियां जैसलमेर से पोकरण के बीच आने वाले गांवों की थी।

देर रात सीएम भी पहुंचे :-

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार रात जैसलमेर के आर्मी कैंट में पहुंचे। यहां जली हुई बस को खड़ा किया गया है। उन्होंने भी बस के अंदर जाकर हादसे की भयावहता को समझने की कोशिश की।

मुआवजे की घोषणा :-

मृतकों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की मदद: जैसलमेर बस हादसे में प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट की है, जिसमें लिखा- राजस्थान के जैसलमेर में हुई दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से मन व्यथित है।

जैसलमेर से जोधपुर के रास्ते में करीब 10 किमी दूर थईयात मार्ग पर वॉर म्यूजियम के पास बस के पिछले हिस्से में धुआं निकला और देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। बस में सवार कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई।

डीएनए से शिनाख्त शुरू:-

एफएसएल की अतिरिक्त निदेशक डॉ. शालू मलिक ने बताया कि शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जा रही है। केवल एक मृतक की शिनाख्त जैसमलेर निवासी हुसैन के रूप में अभी तक हो पाई है। 19 शव और एक हड्डियों की पोटली जोधपुर पहुंच चुकी है। झुलसे हुए लोगों का इलाज जारी है। डीएनए रिपोर्ट से ही मृतकों की असली पहचान सामने आएगी

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit