त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेसल ट्रेन : रेलवे चलाएगा हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, ट्रेन 4 ट्रिप चलेगी, नीमकाथाना में होगा ठहरव

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 15 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यातायात को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन कर रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04727, हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 15 अक्टूबर 2025 से 05 नवंबर 2025 तक (कुल 4 ट्रिप) संचालित होगी। यह ट्रेन हिसार से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12:05 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार को सुबह 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04728, वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 अक्टूबर 2025 से 06 नवंबर 2025 तक (कुल 4 ट्रिप) चलेगी। यह वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें 01 फर्स्ट कम सेकंड एसी, 01 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit