फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 15 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर हडकंप मच गया । यह धमकी एक ईमेल के जरिए प्राप्त हुई, जिसमें दोपहर 3 बजे डेटोनेटर के माध्यम से विस्फोट करने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं।
कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवाकर व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस घटना के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चौथे माले पर स्थित पोक्सो कोर्ट को एक ईमेल आया। जिसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर में बम लगाया हुआ है। कोर्ट के रीडर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और कोर्ट परिसर को खाली कराया गया।
एजेंसियां हुई अलर्ट :-
धमकी की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता, आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), सिविल डिफेंस, दमकल विभाग और अन्य आपातकालीन टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें कोर्ट परिसर के हर कोने की गहन तलाशी ले रही हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment