फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 15 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही युवक का एक साथी फरार हो गया। पुलिस को युवक के पास से 50 से ज्यादा फर्जी पेटीएम स्कैनर और साउंड बॉक्स भी मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार खाटूश्यामजी कस्बे में राजू की चेन एरिया में कुछ दुकानदारों ने एक युवक को पकड़ा जो दुकानों पर फर्जी स्कैनर लगा रहा था। दुकानदारों ने युवक को पकड़कर खाटूश्यामजी पुलिस को सौंप दिया। जब युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 50 से पेटीएम स्कैनर और साउंड बॉक्स भी मिले हैं। युवक का एक साथी मौका पाकर फरार हो गया।
SHO पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपी अजय पुरी (25) पुत्र रामप्रकाश पुरी निवासी धामना तहसील करेरा,जिला शिवपुरी(मध्य प्रदेश) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। अभी आरोपी के खिलाफ किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment