फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 15 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जयपुर में बुधवार दोपहर को टोंक फाटक पुलिया पर सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस में आग लग गई। बस से धुआं और आग की लपटें उठते ही सवारियों ने बस रोकने को कहा। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना। सवारियों के चिल्लाने पर बस को रोका। इसके बाद सवारियां बस से नीचे उतरी।
लो-फ्लोर बस ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही थी। टोंक फाटक पुलिया पर पहुंचते ही बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। धीरे-धीरे धुएं से पूरी बस ढक गई। बस में बैठी सवारियां डर गई। आग की चिंगारी देखकर तो अफरा-तफरी मच गई। सवारियों ने बस को रुकवाया और नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।
टोंक रोड पर लगा जाम:-
पुलिया पर बस को धुएं से घिरा देखकर लोग डर गए। ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीछे से आ रहे वाहन चालकों को रोका। जिसके कारण लंबा जाम लग गया।
चालक ने बस को नहीं रोका:-
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि धुआं उठते ही ड्राइवर को बताया। इसके बाद भी वे नहीं माने। सवारियां गेट पर इक्ट्ठा हो गई तब जाकर बस को रोका। इसके बाद सभी ने नीचे उतरकर जान बचाई। सवारियों ने बताया कि अचानक धुआं उठते ही डर लगने लगा था।
बताया जा रहा है कि बस में कूलेंट के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी और धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment