फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 15 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना बार संघ द्वारा बुधवार को न्यायालय परिसर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में सीकर के जिला सेशन न्यायाधीश राजेंद्र टुटेजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि एडवोकेट भानाराम वर्मा ने संचालन किया। मुख्य अतिथि डीजे राजेंद्र टुटेजा का अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
डीजे टुटेजा ने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं को न्याय व्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि न्याय के प्रति निष्ठा और अनुशासन ही अधिवक्ता की वास्तविक पहचान है।
समारोह में एडीजे प्रथम संतोष कुमार, एडीजे द्वितीय पूनम शर्मा, एसीजेएम प्रथम विनीता यादव, एसीजेएम द्वितीय हेमंत जानू, जेएम सन्ना खान और एडीजेएम राकेश शर्मा भी अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
एडीजे संतोष कुमार ने ऐसे आयोजनों को आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने वाला बताया, जिससे न्यायिक कार्य का वातावरण सकारात्मक बनता है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिंभूदयाल अग्रवाल ने न्याय वितरण की गुणवत्ता के लिए बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल को महत्वपूर्ण बताया।
नीमकाथाना बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि संघ हमेशा अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगा और ऐसे आयोजन आपसी स्नेह को मजबूत करते हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment