फोटो : फाइल फोटो
पाली , 16 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
पाली में तीसरी मंजिल पर बनी टंकी की सफाई करने के पैर फिसलने से 18 साल की लड़की नीचे गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस के अनुसार पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने के हाउसिंग बोर्ड में अपनी मां और बहन के साथ किराये के मकान में रहने वाली 18 साल की मृणाल सिंह पुत्री चंद्रपाल सिंह रहकर सेल्फी स्टडी करती थी। मंगलवार देर शाम को घर की तीसरी मंजिल पर रखी पानी की टंकी की सफाई करते समय उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गई।
जिसके बाद युवती को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया ।
पुलिस ने बताया कि पाली जिले के आकड़दा की 18 वर्षीय मृणाल सिंह कोटा में कोचिंग कर रही थी, जो 3 महीने पहले पाली में न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने आई थी। यहां वह अपनी मां और बड़ी बहन के साथ रहती थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment