फोटो : फाइल फोटो
गोवा, 20 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा के तट पर INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री ने कहा - कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ़ की लहर दौड़ा दी थी। इसकी ताकत ऐसी है - एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है। यही है INS विक्रांत की ताकत।इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूँ।
INS विक्रांत पर सवार होने के दौरान, पीएम मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए, एयर पावर डेमो, छोटे रनवे पर मिग-29 लड़ाकू विमानों के टेकऑफ़ और लैंडिंग को देखा। पीएम मोदी ने एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया जहां INS विक्रांत के अधिकारियों और नाविकों ने विभिन्न देशभक्ति गीत गाए, जिसमें OperationSindoor में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में उनके द्वारा लिखा गया एक गीत भी शामिल था।
प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा खाना के दौरान नौसेना कर्मियों के विस्तारित परिवार के साथ भोजन किया। आज सुबह, उन्होंने INS विक्रांत के डेक पर एक योग सत्र में भाग लिया और एक शानदार स्टीम पास्ट और फ्लाई पास्ट भी देखा। पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना कर्मियों को एक प्रेरणादायक भाषण दिया और उन्हें मिठाई भी खिलाई।
नौसेना के अद्भुत कौशल की तारीफ :-
पीएम मोदी ने कहा- मैं इस अवसर पर हमारी सेनाओं को खासतौर पर सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और इसलिए आज मैं फिर एक बार INS विक्रांत की इस पवित्र साधना स्थली से, पराक्रमी स्थली से, तीनों सेना के जांबाज जवानों को सलाम करता हूं।
उन्होंने कहा - जब दुश्मन सामने हो, जब युद्ध की आशंका हो तब जिसके पास अपने दम पर लड़ाई लड़ने की ताकत हो उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है। सेनाओं के सशक्त होने के लिए उनका आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है। ये बीर जवान इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी मिट्टी में पले हैं। जिस मां की गोद से उन्होंने जन्म लिया है, वो मां भी इसी मिट्टी में पली-बड़ी है और इसलिए इस मिट्टी के लिए मरने के लिए, इस मिट्टी के मान-सम्मान के लिए अपने आप को खपा देने की वो प्रेरणा रखते हैं... जो ताकत आपके भारतीय होने में है, जो ताकत आपका भारत की मिट्टी से जुड़े होने में जुड़ी हुई है वैसे ही हमारा हर औजार, शस्त्र, हर पुरजा जैसे-जैसे भारतीय होते जाएगा, हमारी ताकत को चार-चांद लग जाएंगे।
नौसैनिकों से बहुत कुछ सीखा:-
पीएम ने कहा - मैं कल से आपके (नौसैनिकों) बीच हूं। एक-एक मैंने कुछ सीखा है, कुछ न कुछ जाना है। दिल्ली से निकला था तो सोचा था कि इस पल को जी लूं। आप लोगों की तपस्या, आप लोगों की साधना, आपका समर्पण इतनी ऊंचाई पर है कि मैं उसे जी नहीं पाया, लेकिन जान जरूर पाया। मैं अंदाज लगा सकता हूं कि इसे जीना कितना कठिन होगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment