फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 20 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले में रावतपुरा थाना क्षेत्र के देवरा गांव में शराब के नशे में एक युवक द्वारा बुजुर्ग दंपती के साथ गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है । आरोप है कि युवक ने दंपती के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वही घर में रखी बंदूक को भी तोड़ दिया।
सूचना पर रावतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और संपत्ति नुकसान की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, देवरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग दशरथ सिंह भदौरिया पिता गणेश सिंह रविवार रात अपनी पत्नी के साथ घर में अकेले थे। उनके दोनों बेटे बाहर रहते हैं। रात के समय गांव का ही युवक बबलू पिता कोकसिंह शराब के नशे में उनके घर पहुंचा और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी ने घर के अंदर रखी हुई बंदूक उठाकर तोड़ दी, जिससे घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दशरथ सिंह ने तत्काल इसकी सूचना रावतपुरा थाना प्रभारी कमलकांत दुबे को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया । वही मामले की जाँच भी शुरू कर दी है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment