वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में दीपावली पर उमड़ी भीड़ : भीड़ के कारण पुलिस ने जिला अस्पताल से शहर का रास्ता किया चौपहिया वाहनों के लिए बंद, लोगो में भारी उत्साह.

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 20 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में इस बार दीपावली के अवसर पर बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिली । शहर की सभी गलियों में भारी भीड़ देखी गई। लोगो को पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। बढ़ती भीड़ को देखते हुए, पुलिस प्रशासन ने कपिल जिला अस्पताल से शहर के अंदर जाने वाले मार्ग को दो दिनों के लिए चौपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया।

पुलिस ने जिला अस्पताल के सामने बैरिकेड्स और पाइप लगाए गए हैं। वही शहर के सभी मुख्य पॉइंट पर कोतवाली पुलिस और आरएसी के जवानो की  तैनाती की गई है ।  ट्रैफिक पुलिस भी लगातार गश्त करती नजर आई ।  लोगो ने पुलिस प्रशासन की इस व्यवस्था की सराहना की है ।

Image

उमड़ी भारी भीड़ :-
शहर के बाजारों में सोमवार दोपहर बाद से ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पटाखों की दुकानों से लेकर मिठाई और फूलों की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई। इसके साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली ।

इससे पहले रविवार को शहर में पटाखों की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। इसमें भी रोकेट की बिक्री अधिक देखने को मिली। पटाखा विक्रेता ने बताया कि आतिशबाजी को लेकर लोगो में काफी उत्साह है ।

ज्वेलरी का अच्छा सीजन:-
महा लक्ष्मी ज्वेलर्स के मनरूप सिंह ने बताया कि इस बार ज्वेलरी का सीजन काफी अच्छा रहा है। पिछली दीपावली की तुलना में इस बार बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बाजार में चांदी में एंटीक ब्लैक कलर, रखड़ी, पायल, तगड़ी, पेंडल सेट, अंगूठियां और हमेल टेलटॉ की सर्वाधिक बिक्री हुई। वहीं, सोने में हमेल, रानी हार, मंगलसूत्र, हंसली, मटर माला, गल्सरी, आड़ और बैंगल्स की सबसे ज्यादा मांग रही।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit