लाइव : ED की रेड के खिलाफ ममता का कोलकाता में मार्च : बंगाल सीएम का केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के खिलाफ पेन ड्राइव का दावा, कहा -दुख पहुंचाने वाले को छोड़ती नहीं

फोटो  : फाइल फोटो 

कोलकाता, 09 जनवरी 2026
रिपोर्ट  : एडिटर 

कोलकाता में IPAC के ऑफिस पर गुरुवार को हुई ईडी रेड के विरोध में TMC दिल्ली से कोलकाता तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कोलकाता में मार्च निकाला। साथ उन्होंने ईडी पर दो FIR भी दर्ज करवाई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल के लोगो के द्वारा बंगाली बोलने पर बांग्लादेशी घोषित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि बंगाल में रोहिंग्या मौजूद हैं, लेकिन रोहिंग्या कहां हैं? अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं, तो वहां SIR क्यों शुरू नहीं किया गया?

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वे ( BJP ) महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह बंगाल में भी सत्ता में पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन यह मुमकिन नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं कभी रिएक्ट नहीं करती लेकिन अगर कोई मुझे दुख पहुंचाता है, तो मैं उसे छोड़ती नहीं। SIR के नाम पर वे स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने बूढ़े लोगों और गर्भवती महिलाओं को परेशान किया।

पेन ड्राइव का दावा :-

सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ पेन ड्राइव हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक कोयला घोटाले की रकम पहुंचती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। जरूरत पड़ी तो मैं इन्हें जनता के सामने पेश कर सकती हूं।

ममता ने कहा कि कोयला घोटाले का पैसा सुवेंदु अधिकारी ने इस्तेमाल किया और अमित शाह को भेजा। मैं आमतौर पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ता है तो मैं छोड़ती नहीं हूं।

ममता पर FIR की मांग :-

दूसरी तरफ कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोर्ट परिसर में भारी भीड़ और हंगामे की वजह से ED की याचिका पर सुनवाई टाल दी है। याचिका में ममता बनर्जी के खिलाफ छापेमारी के दौरान हस्तक्षेप करने के आरोप में FIR दर्ज करने की मांग की गई थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit