वीडियो अपडेट : अभी एडीएम कार्यालय से करेंगी कार्य : नवगठित नीमकाथाना जिले की पहली जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने संभाला पदभार

फोटो : पदभार ग्रहण के दौरान

नीमकाथाना , 09 अगस्त
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब

नवगठित नीमकाथाना  जिले की जिला कलेक्टर ने श्रुति भारद्वाज  पदभार संभालाबुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रुति भारद्वाज ने नीमकाथाना जिले की पहली जिला कलेक्टर के रूप में एडीएम कार्यालय में अपना पदभार संभाल लिया है

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, एसडीएम राजवीर यादव, नायब तहसीलदार राजेंद्र वर्मा, सीबीईओ राधेश्याम योगी ने जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज  को गुलदस्ता  भेंट किया

अभी एडीएम कार्यालय से करेंगी कार्य:-

जिला बनने के बाद अभी कई कार्यालयों के ​​रिनोवेशन का कार्य जारी है। इसके चलते कुछ कार्यालयों का काम अस्थाई तौर पर अन्य कार्यालयों में चलेगा। संस्कृत कॉलेज भवन में रिनोवेशन का काम पूरा होने तक एडीएम ऑफिस में ही कलेक्टर ऑफिस चलेगा। वहीं, एसपी कार्यालय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के महिला छात्रावास में बनना है। लेकिन, वहां अभी रिनोवेशन का काम ही शुरू नहीं हुआ है। काम पूरा होने तक डीएसपी कार्यालय में ही एसपी ऑफिस चलेगा।

बता दे कि सोमवार देर रात राज्य सरकार द्वारा नीमकाथाना जिले में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रुति भारद्वाज को जिला कलेक्टर लगाया गया था । वह नीमकाथाना जिले की पहली जिला कलेक्टर होंगी। वही हरजी लाल अटल को जोधपुर ग्रामीण में विधेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है ।

प्रदेश सरकार ने नए जिलों की घोषणा के साथ राजस्थान की नौकरशाही में सोमवार रात बड़ा बदलाव करते हुए जिसमे कई अधिकारियो का तबालता किया था । इसमें नीमकाथाना जिले में आईएएस अधिकारी श्रुति भारद्वाज को जिला कलेक्टर के पद पर लगाया गया है।

इससे पहले आईएएस श्रुति भारद्वाज स्टेट इंश्योरेंस एवं पीएफ डिपार्टमेंट में निदेशक, जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव, जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त व एसडीएम सहित अनेक पदों पर रह चुकी। दिल्ली निवासी श्रुति ने एमए तक की पढाई कर रखी है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit