वीडियो एक्स्क्लूसिव : राजस्थान में फर्जी नम्बर प्लेट का बड़ा खेल, सीएम ले संज्ञान में : राजस्थान में धड़ले से अधिकारियो की सह पर स्कूल बस के फर्जी नंबर प्लेट से चल रही लोक परिवहन बस, परिवहन अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर/ नीमकाथाना  , 28 जुलाई 2024

राजस्थान में फर्जी नम्बर प्लेट का बड़ा खेल चल रहा है राजस्थान में लोक परिवहन बस संचालक चालानो से बचने के लिए अपनी बसों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बसों का संचालन कर रहे है । इसमें भी गजब बात ये है दुरी का विशेष ध्यान रख रहे है । नीमकाथाना की स्कुल बस के नम्बर को झुंझुनू - पिलानी में उपयोग में ले रहे है । यह सब अधिकारियो की सह के बिना संभव नही है

ऐसा ही मामला नीमकाथाना में सामने आया है नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम मावन्डा में स्थित स्कुल मालिक को लोक परिवहन बस के नाम से चालान मिल रहे है । जबकि उनकी बस स्कुल रूट के अलावा कही नही जाती है

कार्यवाही से बचने के लिए ऐसा  :-

जिस प्रकार से लोक परिवहन बस संचालक नीमकाथाना के नम्बर को झुंझुनू - पिलानी और वहां के नम्बर को कही और उपयोग में ले रहे है ऐसा इसलिए करते है ताकि वास्तविक मालिक या उनके परिचित को इसका मालूम न चले

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बसों का संचालन करने से वे चालानो से और कोई दुर्घटना हो जाए तो पकडे जाने का डर भी नही रहता है। जिन बसों की नंबर प्लेट लगाई जा रही हैं उनके मालिक तो परेशान हो ही रहे है साथ में ऐसे बस वाले लोगो की जान जोखिम में डालकर तेज रफ़्तार में बस चलाते है

नीमकाथाना का मामला:-

नीमकाथाना के मावन्डा में स्थित न्यू सनराइज की RJ 18 PB 0548 नम्बर से बस न्यू सनराइज स्कूल के नाम से सीकर आरटीओ में रजिस्टर है जिसकी नंबर प्लेट का उपयोग पिलानी से जयपुर चलने वाली एक लोक परिवहन बस के द्वारा किया जा रहा हैं जिसके बार बार चालान भरे जा रहे हैं

चालानो की कॉपी का मैसेज जब स्कूल संचालक के मोबाइल पर आया तब स्कूल संचालक को इसके बारे में ज्ञात हुआ कि उनकी बस के नंबर का उपयोग कोई और कर रहा हैं तब से स्कूल संचालक परेशान हैं । स्कुल संचालक का आरोप है कि कोई सुनने को तैयार नही हैं

स्कुल संचालक दिनेश कुमार देशवाल ने बताया कि अधिकारी सुनने को तैयार नही है। उन्होंने डीटीओ को इस सम्बन्ध में पत्र भी लिखा है संचालक ने चालान में आई फोटो और अपनी स्कूल बस की फोटो दोनो डीटीओ से सांझा की हैं

क्या कार्यवाही करेगा विभाग :-

जनवरी - फरवरी में परिवहन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही में डम्फर की जाँच की तो उसमे भी सामने आया कि अवैध कार्य करने वाले न केवल अवैध कार्य करते है बल्कि उनका सब कुछ अवैध होता है । नम्बर प्लेट भी फर्जी होती है । जिससे कोई भी दुर्घटना हो जाए तो कार्यवाही नही हो सकती है । यह सब अधिकारियो की सह के बिना संभव नही होता है । क्योंकि जिस प्रकार से ये लोग दुरी का भी ध्यान रखते है । इनको स्कुल बस के नम्बर संभवतया उपलब्ध करवाए जाते होंगे

जिस प्रकार से [लोक परिवहन बस मौत बनकर सडको पर दोड़ रही है । इसका होंसला उन्हें फर्जी नम्बर प्लेट ने ही दिया है । क्योंकि किसी की मौत भी हो जाती है तो उन्हें कार्यवाही का कोई डर नही है । सबसे बड़ी बात ये कि अधिकारी भी गोलमोल जवाब दे रहे है । मुख्यमंत्री को तत्काल मामले को संज्ञान में लेना चाहिए

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit