Live Update : विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है : सरदारपुरा से गहलोत , झालरापाटन से राजे , खेतड़ी से धर्मपाल और नीमकाथाना से सुरेश मोदी आगे

फोटो  :फाइल फोटो

जयपुर / सीकर / नीमकाथाना , 03 दिसम्बर

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है, अभी टाक चार राउंड तक के आंकड़े आ चुके है । शुरूआती रुझानो में भाजपा आगे दिख रही है । सरदारपुरा से अशोक गहलोत , झालरापाटन से वसुंधरा राजे , खेतड़ी से धर्मपाल और नीमकाथाना से सुरेश मोदी आगे चल रहे है ।

विद्याधर नगर से दिया कुमारी , लक्षमण गढ़ से भाजपा के सुभाष महरिया कोटपुतली से राजेन्द्र यादव आगे चल रहे है । इन नेताओ की की अभी तक बड़ी लीड चल रहे है । वही आमेर से भाजपा के सतीश पुनिया पीछे चल रहे है ।टोंक से सचिन पायलट भी पीछे चल रहे है ।

वही चोमू से कांग्रेस की शिखा मील आगे चल रही है । झोटवाडा से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे चल रहे है । भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ हनुमान चालीसा का अखंड पाठ कर रहे है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit