एक्सक्लूसिव लाइव : क्या राज्य में होने वाला है कोई बड़ा खेल? : कल भाजपा विधायक दल की बैठक प्रस्तावित, राजे को सीएम बनाने की जुगत में लगे करीबी नेता ने साधी चुप्पी

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर   , 11 दिसम्बर

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसम्बर को आ चूका है  जिसमे भाजपा को बहुमत मिला है लेकिन आठ दिन बाद भी राज्य में भाजपा अपना नेता नही चुन पाई है ।  राज्य में नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है पिछले हफ्ते शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की घोषणा के बाद अब तक विधायक दल की बैठक नहीं हुई है।  

अभी जानकारी निकलकर आ रही है उसके अनुसार मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होना प्रस्तवित है ।  बीजेपी विधायक जोगेश्वर गर्ग के टीटी ने विधायक दल की बैठक को लेकर जानकारी दी है  उन्होंने बताया कि कल बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय में होगी सभी विधायक सुबह 10.30 बजे तक यहां पहुंच जाएंगे और लंच के बाद नए सीएम की घोषणा कर दी जाएगीछत्तीसगढ़ के फॉर्मूले की तर्ज पर राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम को लेकर चर्चाएं चल रही है

अगर फलोदी सट्टा बाजार की बात करे तो , इसके अनुसार  वसुंधरा राजे मजबूत दावेदार के रूप में देखी जा रही है  बीते दिन तक वसुंधरा राजे नंबर-1 पर रही, उनका भाव 0.90 पैसे बताया जा रहा हैवहीं दूसरे स्थान पर अश्विनी वैष्णव रहे, जिनका भाव 1.20 रुपए चल रहा है इसके बाद तीसरे स्थान पर ओम मोथुर 1.50 रुपए, चौथे स्थान पर गजेंद्र सिंह शेखावत 1.40 रुपए और पांचवें स्थान पर ओम बिरला 1.75 रुपए का भाव चल रहा है लेकिन आज अश्विनी वैष्णव नंबर-1 पर आ गए हैं और वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर आ गई है

दूसरी तरफ राजे को सीएम बनाने की जुगत में लगे करीबी नेताओ ने चुप्पी साध रखी है । राजनितिक विश्लेशको का कहना है कि पर्दे के पीछे कोई बड़ा खेल चल रहा है वसुंधरा के वफादार और उनके करीबी बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ के लिए कहा जा रहा है कि वहीं पार्टी विधायकों को जुटा रहे हैं  वहीं, अब उनका बड़ा बयान सामने आया हैसराफ ने कहा है कि वह कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि पार्टी ने नहीं बोलने के लिए कहा है  कहा जा रहा है कि राजे के लिए समर्थन जुटाने के लिए सराफ ही विधायकों से संपर्क कर रहे हैं

कल ही दिल्ली से जयपुर पहुंचीं वसुंधरा राजे के आवास पर मुलाकाता का दौर जारी है  पूर्व सीएम के आवास पर विधायकों और पार्टी नेता मिलने पहुंच रहे हैं। आलाकमान के निर्देश के बावजूद उनसे मिलने का सिलसिला जारी है । वही जानकारों का कहना है कि ये राजे का शक्ति प्रदर्शन ही है । अगर आलाकमान राजे को नजरअंदाज करने की कोशिश करेगा तो राज्य को बगावत का सामना करना पड़ सकता है

अब देखना है कि कल होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक फिर से स्थगित होती है या इसमें नए सीएम के चेहरे पर मुहर ल्ग्गेगी । जानकारी के अनुसार राज्य में 15 या 16 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का शपथ गृहण कार्यक्रम हो सकता है । जो बड़ा भव्य होने की संभवना जताई जा रही है । पीएम मोदी , शाह सहित भाजपा शासित राज्यों के सीएम और कई बड़े नेता शामिल हो सकते है

 

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

 

Related News

Leave a Comment

Submit