Breaking News : मध्यप्रदेश के नए सीएम होंगे मोहन यादव : मध्यप्रदेश में OBC वर्ग से सीएम , नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर , जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम

फोटो  : फाइल फोटो

भोपाल , 11 दिसम्बर

 मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस ख़त्म हो गया है  । प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। यादव के नाम पर विधायक दल की बैठक में मुहर लग चुकी है । मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं और वे उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं।  मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा  कि यह सिर्फ भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है...मैं इस नए दायित्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं... निश्चित रूप से इस विकास के कारवां को हम आगे बढ़ाएंगे।

प्रदेश में इस बार जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री होंगे । जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं। देवड़ा SC वर्ग से आते हैं। जबकि राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं। ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं।

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि विधायक दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के रूप में मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया। नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया

उधर मोहन यादव को सीएम के रूप में चुने जाने पर उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है । उनकी पत्नी ने कहा कि वे लम्बे समय से कार्य करते आ रहे है । वही उनके पुत्र ने कहा कि भाजपा ही जिसमे कब कौन पीएम और सीएम बन जाये पता नही चलता

बैठक में पर्यवेक्षक हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, BJP OBC मोर्चा डॉ. के. लक्ष्मण राष्ट्रीय अध्यक्ष, और राष्ट्रीय सचिव भाजपा आशा लकड़ा मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

 

 

 

 

 

Related News

Leave a Comment

Submit