हिंदुस्तान एक्सक्लूसिव : आज मिल जायेगा राजस्थान को 14वां सीएम : भजनलाल पहले सीएम होंगे जो अपने जन्मदिन पर लेंगे शपथ, दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में लेंगे शपथ, पीएम मोदी सहित रहेंगे दिग्गज मौजूद

फोटो  : फाइल फोटो

जयपुर , 15 दिसम्बर

भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ आज लेंगे ।  राजस्थान को भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही आज 14वां सीएम ​मिल जाएगा। इसके साथ ही उनके साथ  दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा मंत्रिमंडल सदस्य के रूप में शपथ लेंगे । भारतीय संविधान में डिप्टी सीएम पद का कोई उल्लेख नही है । जानकारी के अनुसार अल्बर्ट हॉल पर दोपहर 12.15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र शपथ दिलाएंगे

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा , नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे ।

भजनलाल पहले मुख्यमंत्री होंगे जो अपने जन्मदिन (15 दिसंबर) पर शपथ लेंगे। उनका जन्म 15 दिसम्बर 1967 को भरतपुर जिले की नदबई तहसील के अटारी गाँव में हुआ है ।  वे शुरू से ही अखिल भारतीय परिषद से जुड़े रहे है ।  1990 में कश्मीर मार्च का हिस्सा भी रहे है

वही 1992 में वे राम जन्म भूमि आन्दोलन में जेल भी गये ।  भजनलाल 27 की उम्र में पहली बार सरपंच बने ।  इसके साथ ही तीन बार वे भररपुर भाजपा युवा मौर्चा के जिलाध्यक्ष रहे ।  उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का जिम्मा भी संभाला है । वे तीन प्रदेश अध्यक्षों के साथ संगठन महामंत्री रह चुके है ।  वे वर्तमान में जयपुर जिले की सांगानेर सीट से जीतकर विधायक बने है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान  और उनके परिवार के डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit